0 0 0
निरभै पापा का ख्याल आते ही अंदर कुछ टूट जाता था।
जो बात उनके अंदर मर गई वह मेरे अंदर सुरजीत हो गई थी।
मैं साथियों से अलग सा हो गया था। लड़कों की टोली छुपा -छुपी खेल रही होती तो मैं रबाब सीख रहा होता। चौंदे वाले मोड़ पर साध्यों का डेरा था। सर्दियों की रातों में वहाँ कवीशरी
( धार्मिक प्रवचन और गायन ) लगती . छोटी माँ और निरभै पापा तो सो जाते पर बड़ी माँ मेरी ओर देखती
रहती। मैं फटाफट स्कूल का काम खत्म कर लेता। ऊपर स्पीकर खड़कता। मैं
दीवार से टेक लगा रजाई में बैठ जाता। ज्यों ही जत्थे का मोहरी मंगलाचरण
छेड़ता मैं एक ध्यान हो जाता। कौलां , पूरन भगत , राजा हरीश चन्द्र और
प्रह्लाद भगत। हर रात प्रसंग बदलता। मेरे अंदर कोई तार झनझनाती । मैं घर
बैठे ही साध्यों के डेरे पहुँच जाता। कवीशर
गा रहे होते। मैं मंत्र -मुग्ध उनके सामने बैठा होता। रात खिसकती जाती।
कविशरी के बीच का प्रसंग शिखर की ओर बढ़ता जाता। जिस वक़्त आवाज़ आनी बंद
हो जाती मैं रजाई में लेट जाता। पर नींद न आती। गई रात तक मुझे कविशरी
सुनाई देती रहती।
बड़ी माँ मेरा गीत सुनती रहती थी ....!
जिस 'दिन
सुर पंजाबी की ' प्रोग्राम का आखिरी एपिसोड था। हर चैनल का कैमरा हमारे
शहर पर फोकस था . मैं , तृप्ति और जंड पंजाबी ही फ़ाइनल राउंड में। हर
राउंड में कोई न कोई लड़का -लड़की मुकाबले से बाहर हो जाता। सबमें एक नज़दीकी
पैदा हो गई थी। जाने वाले को आंसुओं से विदा किया जाता। पर मैं सबके साथ
रह कर अलग था। सब की नज़र मेरे ऊपर टिकी हुई थी। ज्यों ही अनाउंसर मेरा
नाम बोलती जजों की साँस रुक जाती। मेरी तार झनझनाती । म्यूजिक बजने लगता।
मैं दादा जी का ध्यान कर बोल शुरू करता , '' जिस धरती ताईं वंडिआ , तूं
इक वारी .... तूं इक वारी हस्स दे खुदा दिआ बंदिआ .... !''
फ़ाइनल -राउंड का रिजल्ट आने तक मेरे नाम की तालियां बज रही थी।
पर पता नहीं कौन सी सुरें मिलीं।
जंड पंजाबी ' सुर पंजाब की ' एनाउंस हो गया .... . !
घर
आये सतीश अंकल 'नहीं' में सर हिला रहे थे, '' हमारी तो सारी उम्र ऊँचाई
बराबर करते बीत गई … क्या पता था एक दिन ये टावर सब से ऊपर उठ जायेगा। …
! ''
मैं मोबाईल फोन वाले टावर की ओर देखने लगा। निशान साहिब उससे
नीच नज़र आ रहा था। नज़र नीची किये बड़ी माँ दुपट्टे से ऐनक साफ़ कर रही थी।
मैंने उसकी ओर ध्यान से देखा। उसने ऐनक लगाई , छड़ी उठा कुछ देर आमने
-सामने देखा , फिर सरगम की ओर देखने लगी।
मैंने वही बात होते देखी ।
अजीब सी बातें करती
हुई बड़ी माँ आँगन में घूमने लगी , '' रेल गाड़ी … शरनी … जादू …ज़ेल ....
हुक्का … वह देखो चिट्ठी आ गई … '' इस तरह की बातें वह चिट्ठी पढ़वाते
वक़्त करती थी। चिट्ठी उसके दिमाग पर कोई असर डालती थी या फिर ....!
अजीब लीला समझने के लिए मैंने उसकी कुर्ती के खीसे (कुर्ती की जेब )पर नज़र टिका ली ....!
( बड़ी माँ का ब्यान )
मैंने
कुर्ती के खीसे से चिट्ठी निकाल ली। पढ़ना मुझे आता नहीं था। जो भी आता
मैं उससे पढ़वा लेती। पढ़ने वाला तो उठकर चला जाता पर मैं सोच में पड़
जाती। निरभै ने चिट्ठी में ये क्या लिख दिया था कि , '' मैंने दसौंधिया
खान का कत्ल किया … नहीं मैंने बापू का कत्ल किया … नहीं , नहीं मैंने
तो मस्से रंघड़ को मारा .... मुझे उम्र कैद हो गई है .... लाहौर जेल में
हूँ .... आप फ़िक्र मत करना .... मैं मुक्त होने का यत्न कर रहा हूँ
.... !''
अजीब चिट्ठी थी। हर बार एक ही बात लिखी होती। पढ़ने वाले पढ़
-पढ़ थक गए थे। मैं सुन -सुन हार गई थी। क्या हो गया था निरभै की मति को ?
कहीं उसका दिमाग तो नहीं हिल गया। यह तो वही जनता है। पर वापस लौटा
जत्था तो उसके क़त्ल करने से पकडे जाने तक की घटना ही बताता था। फिर वह कौन
सी कहानी छेड़ी बैठा था … !
'' कहानी और भी है ! … वह फिर बताऊँगा ! … पहले जीत लूँ … ''यह सतरें लिख वह चिट्ठी बंद कर देता था।
कोई
चिट्ठी
इससे आगे न बढ़ती। जब कि कितना ही कुछ आगे -पीछे बीत गया था। कहाँ
बिरजू तो कहाँ उसका बेटा सतीश ! और कहाँ ये सतीश का बेटा टोनी ? अभी तो
बीती बातें ही खत्म नहीं हुईं थी इन्होंने नई बातें छेड़ लीं। सतीश हर बार
रोते हुए कहता , '' क्या बताऊँ बीजी ! … टोनी तो हाथों से निकल गया ! …
जिस राह वह चल पड़ा है … वह मक्का -मदीना और आनंदपुर की ओर नहीं जाता
.... !''
'' राह तो भाई वह गंगा की ओर भी नहीं जाता …!'' उसकी बातें सुन मैं भीतर तक हिल जाती।
स्थिर
होने
के लिए मैंने चिट्ठी खीसे में डाल ली। निगाह कोने में पड़े चरखे पर जा
टिकी । मुझे शरनी दिखाई देने लगी। चरखा कातती वह धीरे -धीरे गाया करती
थी
,टूट जाएं रेल '' गड्ड़िये … नी तूं रोक लिआ ई चंद मेरा .... !''
गाती -गाती वह कहीं दूर खो जाती थी। मैं उससे भी दूर खो जाती।
मुझे वह रेल गाड़ी दिखने लगती। जिस में बैठ हम इधर आये थे। सहमे हुए लोग
बातें कर रहे थे , '' कहते हैं दोनों ओर से लाशों की गाड़ियाँ भर-भर भेज रहे
हैं …! ''
निरभै को जत्थे में भेज हम काफी खुश थे। सब से ज्यादा मैं खुश
थी। गुरधामों के दर्शनों के लिए गया जत्था तो एक बहाना था। असल निरभै
की मदद से मैं उधर जा रही थी। उससे उधर की कितनी ही बातें पूछनी थीं। पर
सुनना कुछ और ही पड़ा। दिल्ली से आया सतीश बता रहा था , '' टोनी तो आज
-कल रथ -यात्रा की बातें करता रहता है ....!''
मैं काफी दुःखी हो गई। वाहगे का रास्ता खुलने से काफी ख़ुशी हुई
थी। पर निरभै की करतूत से अंदर जल उठा। मैं तड़प उठी। टोनी का चेहरा
दिखने लगा। मैं उसे रोकने लगी तो वह हँसने लगा। धरती पर सोने की मोहरें
चिन रहा टोरड मल रोने लगा। वह साहिबजादों के संस्कार के लिए जगह खरीद रहा
था। टोनी , जीना के पास कुछ बेच रहा था।
'' खरा सौदा करना बड़ा कठिन है धरमी .... !'' सुरजीत की आवाज़ मेरे पास से गुजर गई।
मैं
छड़ी उठा खड़ी हो गई। सूना घर मुझे काटने को दौड़ा। सुरजीत को ऊपर छोड़
मैंने भारी गलती की थी। इधर आकर भी क्या किया ? निरबै तो गया ही शरनी भी न
बची। रेल की पटरी पर टुकड़े हुई पड़ी थी। जिन्होंने भागते हुए देखा बताते
हैं पागलों की तरह गा रही थी , '' ,टूट जाएं रेल '' गड्ड़िये … नी तूं
रोक लिआ ई चंद मेरा .... !''
मुझे ही पता है वह कितना कुछ अंदर रोके बैठा था। मैंने अपना
दुःख तो पी लिया। पर उसका दुःख न पी सकी। जिस दिन बचित्तर सिंह आया उसके
साथ लड़कों की टोली भी थी। मैंने उसे बता दिया , '' अब तू ही बता बचित्तर
सिंह ! … ऐसी करतूत करने वाले गुरु के सिक्ख हो सकते हैं ?''
'' ये गुरु के सिक्ख नहीं … काली भेड़े हैं ये लुटेरे ! … जो संतों के सिपाही नहीं वो खत्म कर दिए जायेंगे .... ! एक दिन बचित्तर सिंह ने कही बात पूरी कर दी।
उन्होंने सारा जादू ग्रुप मार डाला था। अख़बारों में भी खबर छपी। लोग बातें कर रहे थे , '' सिंहों ने ये
तो बढ़ा अच्छा किया ! … जादू ने लोगों की बस की हुई थी …।!''
जो हमारी बस की वह मैं या शरनी ही जानते थे। जादू सप्ताह भी न
होने देता साथियों समेत आ धमकता। रोटी -पानी खाकर मौज से लेट जाता। दो
लड़कों के साथ निरभै को बाहर पहरे पर खड़ा कर देता। जब रात टिक जाती एक असाल्ट (ए के 47 ) मेरी
पड़पडी से आ लगती। शरनी को जादू साथ वाली बैठक में ले जाता। सुबह जाते
वक़्त कानों में फूंक देता , '' अगर किसी के पास भाप भी निकाली … परिवार
समेत दफ्न कर देंगे !'.... '
उनको मार बचित्तर सिंह खुद भी मर चूका था। जालिमों ने झूठा पुलिस - मुकाबला
बना दिया . नहीं तो मेरा भाई कहीं मरने वाला था ! वह तो जीता रहे सतीश
जिसने कठिनाई के वक्त साथ दिया। हर दुःख तकलीफ में मदद की। अगर वह न
पहुँचता आकाशदीप की पढ़ाई -लिखाई छूट जाती। सारा परिवार बिखर जाता। उसे
दुआएं देती मैं ठंडी होने लगी। हाथों से छड़ी गिर गई। मुझे कंपकंपी छिड़
गई। पैरों के नीचे से जमीन खिसकने लगी। मैं जल्दी -जल्दी काफिले के साथ
चलने लगी ।
काफिला तेज रफ़्तार से चला जा रहा था। सुबह होने से पहले पिंडी
स्टेशन पहुंचना था पर राह में ही रात पड़ गई। एक जगह रुकना पड़ा। जिस वक़्त
हमला हुआ , किसी को संभलने का मौका तक न मिला। कहर बरपा। चार जनों ने
मेरे साथ मुंह काला किया . जालिमों ने छोटी सी अमरी को भी न छोड़ा। वह दर्द
न सहार सकी और मर गई। निरभै के साथ मैं हौले -हौले सरकती रही। जब सुबह
हुई तो काफिला मुट्ठी भर था। कितनी ही लोग छपड़ का खून मिला पानी पी कर
चलने की तैयारी कर रहे थे।
'' मैं भी तैयारी कर रहा हूँ ....!'' खून का गिलास पीता हुआ टोनी मेरा खीसा खँगालने लगा।
मैंने उसकी बांह पकड़ ली। वह निरभै की चिट्ठी फाड़नी चाहता था। मैं उस पर झपट पड़ी। वह भाग गया। मैं पोंछा उठा उसके कदमों के निशान साफ करने लगी . '' तेरीआं पैड़ा .... मेरीआं पैड़ा .... पैड़ा विच कुछ होर वी पैड़ा ....!! ''
पोंछा लगाना छोड़ मैं ध्यान से सुनने लगी।
आकाशदीप की आवाज़ आ रही थी। टोनी रथ लिए आ रहा था। मैं चिल्लाने लगी , '' वह देखो .... कंपनी … आ गई ....! ''
'' कोई नहीं आया बड़ी माँ ! .... यह तो मैं हूँ .... ! '' नीचे गिरी हुई छड़ी पकड़ाती सरगम मेरी ऐनकें ठीक करने लगी।
मुझे साफ़ नज़र आने लगा। सीढ़ियों के पास खड़ा सुरजीत कह रहा था ,
'' ज़िन्दगी ढूंढती यह मौत के नज़दीक आ गई है .... रब्बा इसे मुक्त कर। ''
मुक्ति की बात तो निरभै भी करता था। मैंने उसकी चिट्ठी निकाल सरगम को पकड़ा दी।
एक बार फिर पढ़वाने में क्या एतराज था .... !
0 0 0
एतराज़ है ! .... गालोबल पिंड को हर पिंड पर एतराज़ है .... ! '' मुझे टोनी की इस बात पर सख्त एतराज था।
उसकी 'जीना मियूजिक कंपनी ' ने जंड पंजाबी की कैसेट रिलीज की।
मेरी कैसेट ' मानव संगीत संगम ' वालों ने रिलीज की। मेरी कैसेट सुपर हिट
हो गई थी। जंड पंजाबी की कैसेट ने पानी भी न माँगा। तैश में आया वह कहता ,
'' तुम सोये सुर जगा रहे हो आकाशदीप …! ''
'' वह तो अच्छी गायकी से ईर्ष्या करनी कमजोर गायक की निशानी
होती है .... ! '' मेरा जवाब सुन शिवा ने ऐलान किया था , '' मैं सारे शहर
में से तेरी कैसटें गायब करवा दूंगा …। ''
उसका चैलेन्ज मेरे सामने था। जीना मार्केट में मेरी एन्ट्री पर
पाबंदी लगा रखी थी । पर मैं आज सुबह का ही मार्केट जाने के बारे सोच रहा
था। ज्यों ही मैं चलने लगता बीती घटनायें हावी हो जातीं , जैसे मैं नए
साल के प्रोग्राम में हावी रहा था। ज्यों ही मैंने ' बस्स चल्ली मितरां
दी ' गाया कमजोर आशिकी वाली गायकी पिट गई। जीना वाली लड़कियों का नखरा
कमजोर पड़ गया। मेरा गीत इतना तीखा था कि बहस का विषय बन गया।
'' बहस करना बातचीत का सबसे बुरा तरीका होता है शिवा ! तू दलील से बात कर ....!'' कालेज में छिड़ी बहस दौरान मेरा तर्क होता था।
पर
शिवा एंड पार्टी तर्क रहित चलती। सधारण ढंग से चली बात असाधारण बन जाती।
एक बार पंद्रह अगस्त वाले दिन बात बुरी तरह उलझ गई। मेरा तर्क था ,'' यह
राम मंदिर और बाबरी मस्जिद वाली तो लड़ाई ही गलत है ! … अगर कोई चाहे तो एक
ही जगह पर दोनों बनाये जा सकते हैं .... ! ''
'' नहीं बनाये जा सकते ! … वहाँ सिर्फ मंदिर ही बनेगा ....!'' बाँह पर त्रिशूल बनाये खड़ा शिवा फरमान जारी करने लगा।
जब
गोधरा -काण्ड के बारे गलत बयानी करने लगा मेरे साथ खड़ी सबनम भड़क उठी।
शिवा अपनी छाती थपथपाने लगा। बहस गलत मोड़ ले गई। लड़के -लड़कियों का इकट्ठ हो गया ।
सरगम बेहोश हो गई। उसे होश में लाते वक़्त प्रोफ़ेसर इरफ़ान कहता था , ''
हिंदुस्तान एक बड़ी प्रयोगशाला है … वोट बैंक के लिए यहाँ नए -नए प्रयोग
किये जाते हैं। … ! ''
हमारी मैरिज रोकने के लिए भी शिवा ने प्रयोग किया था। उसने
सबनम के अब्बू -अम्मी को मज़हब का पाठ पढ़ा दिया मेरी छोटी माँ को भी भड़का
दिया। पर प्रोफ़ेसर इरफ़ान और सतीश अंकल लोग हमारे साथ थे। उनकी हल्लाशेरी
से ही मैंने कैसेट तैयार करवाई … !
अपनी आवाज़ सुनने मैंने हर हालत में जाना था।
मुझे रोकने वाले वे कौन थे .... !
'' तुम उनकी परवाह मत करना पुत्तरा .... ! '' ऐनक ठीक करती हुई बड़ी माँ मेरी पीठ थपथपाने लगी।
;उसकी थपथपाहट लेकर मैंने गाड़ी बाहर निकाल ली। अनहद को आगे
की सिट पर बैठा लिया। सरगम मुझे सलाम करने लगी। मैंने उसे इशारा किया तो
वह नज़दीक आ गई। मैंने ग्लास नीचा कर उसके कान में कहा , '' अपनी मुहब्बत
के ऊपर मैं सात आसमान भी कुर्बान कर सकता हूँ ....! ''
( ढाई अक्षरों की सरगम )
मुहब्बत
आकाशदीप के लिए 'ढाई अक्षरों ' की बात थी। इसी कारण मैं उसकी दोस्त बनी।
हमारी मैरिज का आधार भी जहनियत की सांझ थी। कॉलेज में भी हमने कई बार
इकट्ठे गाया , '' तेरा मेरा सुर मिले , सुर बने हमारा .... ! ''
'' सुर पंजाब दी मिस्टर जंड पंजाबी ! … पेश करते हैं पंजाबी
सॉन्ग 'जीन वाली कुड़ी ' इज द मोस्ट पॉपुलर सांग ऑफ़ जंड पंजाबी करदा या
.... या … हू .... हू .... ! '' टी. वी. स्क्रीन की ओर देख मैं
हँसने लगी . क्या ऊट -पटांग गीत था। मैंने टी. वी. ऑफ़ कर दिया। सी डी
प्लेयर ऑन कर आकाशदीप वाली डिस्क डाल ली। . सारा चौबारा गा उठा। मैं नाचने
लगी। अनहद हँसने लगा। मैं रुक गई। मोबाईल की मैसेज टोन बजी थी . टोनी का
मैसेज था। मैं पढ़ने लगी , '
'' तू ढाई अक्षरों का अर्थ क्यों नहीं समझती
यार .... ! ''
मुझे टेंशन होने लगी। मैसेज डिलीट कर मैंने मोबाईल ऑफ़ कर
दिया। . कितना वाहियात इंसान था। मुझे शुरू से ही वह जाहिल सा लगा था।
जब भी आता उसकी हरेक हरकत में कोई न कोई चाल होती . मैं उससे दूरी बनाये
रखती। पहले आकाशदीप और बड़ी माँ नहीं मानते थे पर जिस दिन सतीश अंकल ने
उसकी करतूतें बताई वे भी मान गए। पर कुछ बातें सिर्फ मैं ही जानती थी।
टोनी मुझे अश्लील मैसेज करता रहता मैं डिलीट कर इग्नोर मार देती। पर उसकी
हरकतें बढ़ती जा रही थीं। वह ' केंद्रीय एक्शन कमेटी ' का मैम्बर बन गया
था। कई बार अख़बारों में उसका ब्यान भी छपता , '' देश की शांति के लिए
हमारी कमेटी एक यात्रा शुरू करने जा रही है …… ! ''
'' यू स्टॉप इट … ! '' मैं जल्दी से बिस्तर से उठ गई।
शो
केश में पड़ा रथ का मॉडल फर्श पर दे मारा जो कल टोनी ने हमारी मैरिज
एनवरसरी ' पर भेजा था। तोड़ तो मैं कल भी देती पर सतीश अंकल का क्या कसूर
था। टोनी ने पैकेट उन्हें पकड़ा दिया था और उन्होंने हमें। अंकल के जाने
के बाद जब पैकेट खोला सब का दिमाग घूम गया था। पर बड़ी माँ कहती , '' चलो
कोई बात नहीं .... बिरजू का पोता है फिर भी .... ! ''
'' नहीं वह बिरजू का पोता नहीं हो सकता .... ! ''
मुझे सतीश अंकल का रोता चेहरा याद आ गया।
मैं
दादू जान वाली पेंटिंग की ओर देखने लगी। इसमें आकाशदीप की जान थी। वह
घंटों इसकी ओर देखता रहता। एक पल ऐसा होता जब उसकी आँखें बंद हो जाती। वह
रबाब बजाने लगता। बड़ी माँ झूम उठती , '' शाबाश पुत्तरा ! .... कोई तो
जन्मा … ! ''
'' जिस धरती मेरा मुरशद सुत्ता , जिस धरती मेरा बाबा जणिआ !
…उस धरती ताईं वंडिआ , तूं इक वारी …तूं वारी ह्स्सदे खुदा दिआ बंदिआ
.... ! '' मैं सी डी. प्लेयर की आवाज़ ऊंची कर देती हूँ … !
यह आकाशदीप का हित गीत था। पर उन्हें …!
'' उन्हें छोड़ सरगम ! .... लोगों की जजमेंट अपनी प्राप्ति है …! '' हँसता हुआ आकाशदीप जीत -हार की नई परिभाषा समझाने लगता।
मैं
चुपचाप उसका चेहरा देखती रहती। बड़ी माँ बताती है वह बड़ी लम्बी प्रतीक्षा के
बाद जन्मा था। जगह -जगह मन्नतें मांगी , इलाज करवाया , फिर जाकर आकाशदीप
का जन्म हुआ।
पर जिस वर्ष अनहद का जन्म होना था मैं उस वर्ष से ही अपसैट थी।
एक सीन मेरा पीछा करता रहता। मैं उठ -उठ भागती , आकाशदीप मुझे पकड़ -पकड़
लेटाता। मैं लेट तो जाती पर नींद न आती। कुछ पल शांति रहती फिर वही सीन …
!
वह सीन मैंने एक नाटक में देखा था। उस नाटक में आकाशदीप को रोल
नहीं था। उसने सिर्फ गीत गाना था। ज्यों ही रबाब बजी। पर्दे के पीछे का
शोर बढ़ गया। दंगाकारियों की टोली स्टेज पर आ चढ़ी। उन्होंने भागकर आई
लड़की को घेर लिया । उसके उभरे हुए पेट पर नोक रख त्रिशूलधारी दहाड़ा , '' इसमें
क्या है .... ? ''
'' मेरा .... बच्चा .... ! '' सहमी हुई लड़की दुपट्टे से पेट को ढकती है।
त्रिशुंक वाला फिर गरजता है , '' बच्चा नहीं .... मुसलमान बोल … ! … इसे बोल कि .... ! ''
'' नहीं … नहीं .... नहीं … ! '' इशारा समझ लड़की चीखें मारने लगती है ।
उसका पेट चीर त्रिशूलधारी ने भ्रूण बाहर खींच लिया।
'' बोल जय श्री राम .... ! '' और फिर उसे हवा में उछालता हुआ जोर -जोर से हँसने लगा।
उसकी हँसी मेरे पेट में जा घुसी। तीखा दर्द उठा। मैं बेहोश हो
गई। जब होश आई मैं अस्पताल में थी। डॉक्टर बता रहा था , '' इन दिनों
में ऐसे नाटक देखने ठीक नहीं ! … बच्चे पर बुरा असर हो सकता है .... ! ''
पर मैंने शुक्र मनाया अनहद पर आकाशदीप का असर था।
मैं उसकी ओर देखने लगी वह गीत सुन रहा था।
मुझे अब्बू जान की आवाज़ सुनाई देने लगी। उन्होंने फतवा दिया था अगर तूने सिक्ख से विवाह किया तो हमारी तरफ से मरी हुई समझ .... ! ''
अम्मी जान और भाई जान भी खिलाफ थे। सब ने लव मैरिज को कुफ्र
कहा . पर बड़ी माँ हमें हौसला देती रही , '' मुहब्बत की साँझ सभी सांझों से
ऊपर होती है..... ! ''
हमें आशीर्वाद देने आये सतीश अंकल से
ख़ुशी सम्भाली नहीं जा रही थी पर वे टोनी से दुखी थे। टोनी अंग्रेज लड़की जीना से
शादी किये फिरता था। जिस दिन पहली बार हमारे घर लेकर आया , मुझसे बोला ,
'' हैलो सरगम ! .... यह मेरे सपनों का संसार ज़ीना है …… ! ''
वह सारी रात अपने सपनों के संसार से खेलता रहा था। पर उसकी तरह
मुझे उसके बेटे की खेल भी पसंद नहीं आई थी। उसकी हरकत देख मैं काँप उठी
थी।
वडैचां के घर के आगे मिटटी का ढेर पड़ा था उसके ऊपर
बच्चों की टोली घर बनाने का खेल खेल रही थी। जिस वक़्त चीखें सुनाई दीं।
मैं भागी -भागी बाहर आई। अनहद समेत कई बच्चे रो रहे थे। मैं उनको चुप करा
कर टोनी के बेटे से पूछने लगी , '' क्यों बच्चे ! तूने इनको मारा क्यों
.... ?''
'' क्योंकि ये मुझसे कुर्सी छीन रहे थे .... !'' प्लास्टिक की खिलौना कुर्सी उठाये खड़ा वह भागी आ रही ज़ीना की ओर देख रहा था।
'' मम्मा … यह नया ढूँढकर लाया ग्रह ज़ीना क्या है …? '' अनहद का सवाल मुझे तंग करने लगा था।
मैं उसका जवाब सोचने लगी। मेरी सोच में ज़ीना घूमने लगी। उसकी
कई शक्लें बनने लगीं। मैं उनका अर्थ ढूंढने लगी। जब कुछ समझ न आया मैंने
चौबारे की चारो खिड़कियाँ खोल दीं …।
0 0 0
मुझे चार खिड़कियों वाला चौबारा दिखने लगा। उसमें से कोई मुझे
आवाज़ें दे रहा था। मैंने ध्यान से सुना … ज़ीना मार्किट से जंड पंजाबी की
आवाज़ आ रही थी।
'' पापा ! .... आपकी आवाज़ ....? '' अनहद का सवाल मुझे सोच में डाल गया।
मेरी आवाज़ किधर गई.... ?
मैं कुरैशी मियूजिक
सैंटर के अंदर चला गया । मेरी एक भी कैसेट वहाँ नहीं थी। मैंने शर्मा
मियूजिक वाले रैंबो से पूछा , उसके पास भी कोई डिस्क नहीं थी। मैंने खालसा
संगीत वाले सुक्खी से बात की। वह भी जंड पंजाबी की तारीफ करने लगा। मेरी
आवाज़ कांपने लगी। मुझे टोनी की धमकी याद आ गई , '' आज से मार्किट में
हमारे पसंद के सुर ही सुनाई देंगे .... ! ''
मेरी तार झनझनाने लगी। मैं अनहद की बाँह पकड़ आगे की ओर चल पड़ा। कोई हमारा पीछा कर रहा था। मैंने अपनी चाल तेज कर ली।
''
रुक जा आकाश .... ! '' चौक शहीदों के पीछे से शिवा की आवाज़ आई । मैंने
सामने देखा सड़क के किनारे जंड पंजाबी की गाडी खड़ी थी। मैं कुछ आगे बढ़ा।
वह गाडी से नीचे उतर आया।
'' जंड तुम्हारी समस्या क्या है …?'' मैं चौक से अलग होती सड़कों के बीच जा खड़ा हुआ।
'' तेरा सुर … ! '' अपने गंजे सर पर हाथ फेर उसने मेरी पगड़ी की ओर अंगुली सेध ली ।
'' यह सुर मेरा नहीं ! .... यह तो पंजाब का है .... ! '' मैंने उसकी अंगुली नीची कर दी।
ठीक वही पल थे जब ....
''यहाँ मार यहाँ … ! '' अपनी गर्दन पर अंगुली रख जंड पंजाबी ने मेरी गर्दन की ओर इशारा कर दिया।
शिवा की पीठ पीछे से निकली तलवार मेरी रगें चीरती चली गई
मैं लड़खड़ा कर नीचे गिर गया।
मेरी पगड़ी उतर गई। ज़ीना मार्किट में शोर फ़ैल गया।
मैं अपनी टूटती सांस जोड़ने लगा … ,'' तूं … ई … क … वा ......री …. !! ''
'' हस्स दे … खुदा … दिआ .... बंदिआ .... ! '' रोता - रोता अनहद दादा जी की तरह हँसने लगा।
मैंने डूबती आँखों से देखा वह मेरी नीचे गिरी पगड़ी उठाकर अपने सर पर रख रहा था।
उसकी नज़र 'कहीं दूर ' टिकी हुई थी।
-----------------समाप्त ------------------
संपर्क पता --
लेखकः जसबीर 'राणा '
ग्र।मः अमरगढ़
जिलाः संगरूर-१४८०२२ (पंजाब)
फोनः९८१५६५९२२०
अनुवाद :हरकीरत 'हीर'
१८ ईस्ट लेन ,सुन्दरपुर,
हॉउस न -५ , गुवाहाटी-७८१००५ (असम)
फोन- ९८६४१७१३००
/